Monday, August 25, 2008

होम्योपैथी काम करती है

कुछ समय से मुझे स्वास्थ्य समस्याओं ने परेशान कर रखा था , कभी कभी मामूली नज़र आने वाली समस्याएं बहुत कष्ट देती हैं । मुझे allergy के कारण साँस लेने में परेशानी होती थी । लगता था जैसे कभी न जाने वाला जुकाम हो गया हो , इधर -उधर इलाज कराने के बाद होम्योपैथी के बारे में सोचा ,और नतीजा बहुत अच्छा रहा ।मुझे उम्मीद नहीं थी की इतना तेज़ और असरदार साबित होगा ।होम्योपैथी में कुछ रोगों का बहुत ही सटीक और निर्दोष इलाज है ,जो कि असर और दुष्प्रभाव दोनों के मामलों में allopathy से बेहतर है ।piles ,allergy,asthma ,lucoderma जैसी बीमारियों में यह बेहद कारगर है . रह -रहकर होने वाले संक्रमण कमजोर immunity के कारण होते हैं , होम्योपैथी सीधे immunity को दुरुस्त करती है।पूरी दुनिया में होम्योपैथी को अब गंभीरता से लिया जाने लगा है खासतौर से भारत में इसकी सम्मानजनक स्थिति है , लेकिन homeopath ही इसके दुश्मन बने हुए हैं ,एक कारण तो यह है कि इन में से कई practitioner qualified नहीं हैं या फ़िर अपने पेशे के साथ न्याय करने के काबिल नहीं हैं । प्रिस्क्रिप्शन न देना दूसरा बड़ा कारण है । इससे विश्वसनीयता तो कम होती ही है साथ ही मरीज़ के पास कोई रिकॉर्ड नहीं होता ।
लेकिन फ़िर भी मैं होम्योपैथी की वकालत करता हूँ ,खासतौर से उन बीमारियों के मामलों में जिनका होम्योपैथी में कारगर इलाज है। आप भी एक बार जरूर आजमाकर देखें ।

1 comment:

शोभा said...

सुन्दर लिखा है। आभार।